Search

October 14, 2025 5:48 am

एसपी पाकुड़ ने दिए सख्त निर्देश, सड़क जाम और अपराध पर करे नियंत्रण, गश्ती तेज, कार्रवाई मुस्तैदी से।

पुलिस अधीक्षक पाकुड़ ने शनिवार को एक बैठक आयोजित कर जिले में बढ़ते सड़क जाम और अपराध की घटनाओं की समीक्षा की। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), प्रभारी PCR, थाना प्रभारी नगर और प्रभारी यातायात मौजूद रहे। एसपी ने जिले में सड़क जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यातायात सुचारू करने के लिए सभी आवश्यक ठोस कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर क्षेत्र में गश्ती दल, टाईगर मोबाईल और पी.सी.आर. दल को निर्धारित क्षेत्रों और रूट पर मुस्तैदी के साथ पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही, लूट, चोरी, गृहभेदन और छिनतई जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस को सतर्क रहने और त्वरित कार्रवाई करने का आदेश भी दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू रखना प्राथमिकता होगी और जिले में कानून व्यवस्था कड़ी रखने के लिए कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर