Search

January 27, 2026 4:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

जनजातीय विकास को नई रफ्तार,बहुल गांवों में सरकारी योजनाओं का विशेष अभियान शुरू।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के गायबथान ,पोखरिया एवं शहरग्राम पंचायत में सोमवार को जनजातीय बहुल ग्रामों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लोगों को लाभ देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।प्रखंड में कुल 33 पंचायतों में ये अभियान चलाया जाएगा।इस अवसर बीडीओ डॉ.सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया की इस अभियान के तहत अधिक जनजातीय बहुल गांवों को आच्छादित किया जाना है। इस योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले ग्रामों को लिया गया है।इसका लक्ष्य जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।इस अभियान के तहत इन गांवों में विभिन्न शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में नये आधार कार्ड एवं आधार कार्ड अपडेट, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत (पीएमजेएवाइ) कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पोषण अभियान, टीबी मुक्त भारत, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा आदि के लाभ से लाभान्वित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सभी विकास योजनाओं से जनजातीय समुदाय को जोड़ते हुए उनको इसके प्रति जागरूक करना है।इस मौके पर बीपीआरओ प्रशंजित मंडल, एई उत्तम वैध,पंचायत मुखिया , वार्ड सदस्य,समेत कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे ।

img 20250616 wa00353586513766842671717

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर