Search

October 17, 2025 9:49 am

विशेष ग्राम सभा ने ‘आदि सेवा पर्व’ को दिया नया आयाम, उपायुक्त ने अर्जुनदाहा पंचायत में किया निरीक्षण।

इकबाल हुसैन

पाकुड़, महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जिलेभर में आदि कर्मयोगी अभियान एवं आदि सेवा पर्व के तहत सभी 400 आदि सेवा केंद्रों पर विशेष ग्राम सभाओं का सफल आयोजन हुआ। इस क्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने महेशपुर प्रखंड के अर्जुनदाहा पंचायत में पहुंचकर ग्राम सभा की कार्यवाही का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि बीते 15 दिनों में तैयार हुए विलेज एक्शन प्लान को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने के ठोस प्रयास जारी हैं। इन ग्राम सभाओं में चयनित योजनाओं को ब्लॉक एक्शन प्लान से होते हुए जिला स्तरीय योजना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान जिले के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। उपायुक्त ने बताया कि फोकस ग्रुप डिस्कशन, ट्रांजेक्ट वॉक और सामुदायिक चर्चाओं के जरिए आदिवासी बहुल क्षेत्रों में नई जागरूकता आई है। लोग अपने अधिकार और अभिमान को लेकर एकजुट हो रहे हैं और यह अभियान अब उनके स्वाभिमान का प्रतीक बन रहा है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि सभी लोग मिलकर इस अभियान को विश्व का सबसे बड़ा जन आंदोलन बनाने में भागीदार बनें और स्वयं भी आदि कर्मयोगी, आदि साथी एवं आदि सहयोगी के रूप में सक्रिय योगदान दें।

img 20251002 wa00254924336889231425074

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर