मुख्य अतिथि आईटीडीए निदेशक अरुण एक्का ने बच्चों को किया प्रेरित, अभिभावकों को किया जागरूक
तीन शिक्षक मिल जाएं तो नवोदय से बेहतर रिजल्ट देंगे: शमशेर आलम
मो० काजीरुल शेख
पाकुड़: पाकुड़ सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नवीनगर में प्रोजेक्ट परख के तहत आयोजित विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक न केवल शैक्षणिक समीक्षा का मंच बनी, बल्कि विद्यालय की जमीनी चुनौतियों को प्रशासन के समक्ष रखने का भी सशक्त अवसर साबित हुई। इस कार्यक्रम में आईटीडीए निदेशक सह जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण एक्का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. शमशेर आलम ने अत्यंत संवेदनशील और स्पष्ट शब्दों में विद्यालय में शिक्षकों की गंभीर कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि इसी विद्यालय से तीन शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति (डिपुटेशन) पर दूसरे विद्यालयों में भेज दिया गया है, जबकि उन तीनों शिक्षकों की सबसे अधिक आवश्यकता इसी विद्यालय को है।प्रधानाध्यापक ने आईटीडीए निदेशक अरुण एक्का को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि विद्यालय की इस गंभीर समस्या को पाकुड़ के उपायुक्त (डीसी) तक पहुंचाया जाए, ताकि तीनों शिक्षकों को पुनः इस विद्यालय में लाने की पहल की जा सके। उन्होंने भावुक अंदाज में कहा कि “यदि हमें वे तीन शिक्षक वापस मिल जाएं, तो हम यह वादा करते हैं कि हमारे विद्यालय का परिणाम नवोदय विद्यालय से भी बेहतर होगा।उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल पर्याप्त मार्गदर्शन और शिक्षकों की उपलब्धता की है। शिक्षकों की कमी के बावजूद विद्यालय परिवार लगातार बेहतर परिणाम देने के लिए प्रयासरत है।इस अवसर पर आईटीडीए निदेशक अरुण एक्का ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया और विद्यालय की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उचित स्तर पर पहल का भरोसा दिलाया।अपने प्रेरणादायी संबोधन में आईटीडीए निदेशक अरुण एक्का ने बच्चों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और शिक्षा को जीवन का मजबूत आधार बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जब शिक्षक की मेहनत और अभिभावक की जागरूकता एक साथ जुड़ती है, तभी बच्चा अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच पाता है।उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की नियमित पढ़ाई, अनुशासन और नैतिक मूल्यों पर विशेष ध्यान देने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय सहयोग के लिए शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी सम्मान मिला। बैठक से विद्यालय परिसर में सकारात्मक ऊर्जा और उम्मीद का माहौल देखने को मिला।








