Search

November 13, 2025 1:59 pm

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर न्याय तक पहुंच और मुफ्त कानूनी सहायता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।

समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना ही असली उद्देश्य, कुमार क्रांति प्रसाद।

पाकुड़। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) पाकुड़ के सभागार में मुफ्त एवं सक्षम कानूनी सेवाएं तथा न्याय तक पहुंच विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद ने की, जबकि शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रूपा बंदना किरो और लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ नुकमुद्दीन शेख ने संयुक्त रूप से किया।
अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस का उद्देश्य समाज के गरीब, वंचित और कमजोर वर्गों तक मुफ्त कानूनी सहायता पहुंचाना है ताकि कोई भी नागरिक न्याय से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पैरा लीगल वॉलंटियर्स समाज और न्याय प्रणाली के बीच सेतु हैं। उन्हें संवेदनशीलता और विनम्रता के साथ काम करते हुए हर पीड़ित व्यक्ति तक पहुंच बनानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हर पंचायत और गांव स्तर तक यह सुनिश्चित किया जाए कि योग्य लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और कोई भी जरूरतमंद कानूनी सहायता से वंचित न रहे।
सचिव रूपा बंदना किरो ने कार्यक्रम के उद्देश्य और डीएलएसए की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण निरंतर प्रयासरत है कि न्याय सबके लिए सुलभ और सस्ता हो।
इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ नुकमुद्दीन शेख एवं पैरा लीगल वॉलंटियर्स ज्योति कुमारी, याकूब अली आदि ने अपने अनुभव साझा किए और अपने कार्यों की सफलता की झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पैरा लीगल वॉलंटियर्स, अधिवक्ता, डीएलएसए सदस्य एवं आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर