प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा ( पाकुड़)प्रखंड क्षेत्र के लेटबाड़ी गांव में श्रीश्री 108 हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। मंदिर स्थल से निकाली गयी कलश शोभा यात्रा में लगभग 70कन्याएं और महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान ढोल-नगाड़ों डीजे और जय श्री राम जयकारों के साथ यात्रा लेटबाड़ी गांव के बलरामपुर गांव होते हुए परगला नदी घाट पहुंची।पंडित जी ने विधि-विधान से पूजन व विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराये।कलश में जल भरने की पूजा संपन्न कराने के बाद महिलाओं व कन्याओं ने सिर पर कलश में जल भरकर गांव का भ्रमण करते हुए वापस हनुमान मंदिर प्रांगण में पहुंची।इस दौरान जय सीता राम. जय श्रीराम. जय हनुमान के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।वहीं प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मंत्रोच्चार और श्रद्धालुओं के उल्लास से माहौल भक्तिमय हो गया।प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में चंडी पाठ, सुंदरकांड ,जागरण, विसर्जन, प्रसाद वितरण समेत ब्राह्मण व कुटुंब भोज का भी आयोजन किया गया!इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लेटबाड़ी तेली टोला के सभी ने भरपूर सहयोग किए।