Search

December 22, 2025 4:16 am

अतिक्रमण को लेकर सीओ की सख्त कार्रवाई , दुकानों को हटाया

प्रशासन की कार्रवाई से स्थानीय लोगो मे राहत।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): डांगापाड़ा चौक में दुकानदारों द्वारा की गई अतिक्रमण को लेकर सोमवार को अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए दुकानों को हटाया व कड़ी चेतावनी भी दिया। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगो ने राहत महसूस किया है।इस कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिसबल भी उपस्थित थे । चौक में दुकानदारों द्वारा की गई अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगो मे काफी नाराजगी थी। जहां काफी संख्या में भारी व यात्री वाहनों की आवागमन से लोग काफी भयाक्रांत रहते थे। वही कई बार सड़क दुर्घटना भी घट चुकी थी। इसको लेकर सीओ ने करीब 15 दुकानदारों को नोटिश देकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी दिया था। इसमे से अधिकांश दुकानदारों द्वारा नोटिश मिलने साथ अतिक्रमण को हटा दिया था , वही कुछ दुकानदार मनमानी रूप से दुकान को अतिक्रमण मुक्त नही किया था। सीओ ने आकर पुनः सरकारी जमीन की मापी कराई व अतिक्रमण किये गए दुकानों को सख्ती के साथ हटाने की शुरुवात किया। इसको देख दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। जो स्वयं आननफानन में दुकाने हटाने लगा। वही एक मिठाई दुकानदार को सख्त चेतावनी दिया कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटा लें । नही तो प्रशासन स्वंय कार्रवाई कर आर्थिक दण्ड लगाया जाएगा ।सीओ ने चेतावनी देते हुए दुकानदारों को कहा कि अतिक्रमण जल्द से जल्द नही हटाया गया तो बुलडोजर से हटाया जाएगा। सरकारी जमीन व सड़क पर कब्जा करने वालो को किसी भी हालात में बख्शा नही जाएगा। इसके बाद सीओ ने करनडांगा चौक में दुकानदारों द्वारा की गई अतिक्रमण को जल्द से हटाने का सख्त निर्देश दिया ।इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी कैथरीन टुडू , अंचल अमीन मिस्टर आंसारी आदि उपस्थित थे। बहरहाल अंचल प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली है। जो अल्प समय मे ही चौक को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया। जिससे मोड़ की सुंदरता भी बढ़ेगी। वही आवागमन में भी लोगो को राहत मिलेगी।

Also Read: E-paper 17-12-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर