पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सरकार ने की। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता, अखंडता और सशक्त भारत के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने भारत के लौह पुरुष एवं प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती भी मनाई और उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, ओबीसी जिला अध्यक्ष आमिर हमजा, जिला महासचिव अर्धेंदु गांगुली, कृष्ण यादव, रामविलास महतो और मोहम्मद सिराजुद्दीन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











