Search

September 30, 2025 8:03 pm

दुर्गापूजा पर शांति और सुरक्षा को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की अहम बैठक, दिए सख्त निर्देश।

पाकुड़ : दुर्गापूजा को शांति, सौहार्द और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने संयुक्त रूप से पूजा समितियों और पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि पूजा पंडाल सिर्फ चिन्हित स्थलों पर ही बनाए जाएं। महिला-पुरुष के लिए अलग प्रवेश की व्यवस्था हो। सभी पंडालों में साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य होगा। किसी भी अप्रिय घटना या विवाद की स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना देने की अपील की। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में दुर्गापूजा हमेशा शांति और परंपरागत तरीके से मनाई जाती है। इस बार भी उसी परंपरा को कायम रखना है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगें, अश्लील गानों और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। केवल सांस्कृतिक व भक्ति गीत ही बजेंगे। विसर्जन जुलूस में पारंपरिक ढोल-बाजे को प्राथमिकता दी जाएगी।
एसपी ने हर पंडाल में फर्स्ट एड किट, पेयजल, सूचना केंद्र और अग्निशमन की व्यवस्था करने को कहा। सभी वालंटियर्स को टोपी और पहचान पत्र पहनना अनिवार्य होगा। जहां मेले और झूले लगेंगे, वहां सुरक्षा की कड़ी जांच होगी। किसी भी जुलूस का संचालन बिना पुलिस बल के नहीं होगा। बैठक में उपायुक्त और एसपी ने सभी पूजा समितियों और नागरिकों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं दीं और त्योहार को हर्ष, उल्लास और आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
इस मौके पर जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी और शांति समिति के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर