राजकुमार भगत
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पाकुड़ पॉलिटेक्निक के छात्रों ने एक जन-जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए तंबाकू-मुक्त जीवनशैली को बढ़ावा दिया। मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्र की पहल और संस्थान के निदेशक अमिया रंजन बड़ाजेना के प्रोत्साहनपूर्ण समर्थन में यह अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था। छात्रों ने प्रभावशाली पोस्टर और तख्तियाँ तैयार कीं और एक जन-संपर्क अभियान चलाकर स्वस्थ, तंबाकू-मुक्त जीवन जीने का संदेश प्रसारित किया। स्लोगन और सूचनात्मक चित्रों के माध्यम से छात्रों ने आम जनता से बातचीत की और उन्हें तंबाकू सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में एक पोस्टर और तख्ती निर्माण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रथम वर्ष के विद्युत इंजीनियरिंग विभाग के पियूष सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नंदनी कुमारी और सुबोध कुमार साहा ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निदेशक अमिया रंजन बड़ाजेना ने ऑनलाइन संदेश के माध्यम से छात्रों की सराहना की और इस प्रकार के जागरूकता अभियानों की आवश्यकता पर बल दिया। यह अभियान इस बात का प्रमाण है कि पाकुड़ पॉलिटेक्निक केवल तकनीकी शिक्षा ही नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से जागरूक और उत्तरदायी नागरिकों के निर्माण के लिए भी प्रतिबद्ध है।

