Search

January 23, 2026 7:16 pm

राही पब्लिक स्कूल का आठवां वार्षिक खेलकूद सम्पन्न, मेडल व कप से सम्मानित हुए विद्यार्थी।

राजकुमार भगत

पाकुड़। राही पब्लिक स्कूल, रहसपुर द्वारा रविवार को आठवां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रहसपुर नया ईदगाह मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति गीत ‘जीत’ से हुआ, जिसने पूरे मैदान में उत्साह का माहौल बना दिया।
खेलकूद प्रतियोगिता के तहत गणित रेस, म्यूजिकल चेयर, 100 मीटर दौड़, हंडी फोड़, बिस्कुट रेस, बैलून बर्स्टिंग, बॉल पासिंग, चम्मच-गोली सहित कई रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ सभी स्पर्धाओं में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय के निदेशक सह प्रधानाध्यापक रयहान राही, उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा मेडल और कप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रयहान राही ने कहा कि खेल में जीत-हार स्वाभाविक है, लेकिन लगन और निरंतर अभ्यास से ही सफलता मिलती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि परिश्रम का फल कभी व्यर्थ नहीं जाता। साथ ही अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन और खेल गतिविधियों के लिए भी प्रोत्साहित करें, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय अध्यक्ष मो. महबूब आलम, शिक्षक हाफिज रियाज सिद्दीकी, मनीरूल शेख, अबेदुर रहमान, मोस्तफिजुर रहमान, निलुफा खातून, तमन्ना रफत, मो. फैयाज, रकीबुल आलम तथा विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी मीनारूल, यूसुफ, सोहेल, मेहबूब, आरिफ सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर