पाकुड़। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवीनगर में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया। जिला समन्वयक (आईईसी) इमरान आलम ने स्वच्छ सुजल गांव के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी और विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शमशेर आलम, शिक्षक-शिक्षिकाएं अमीना खातून, संतावना मुर्मू, सुजीत कुमार यादव, अनवरा बेगम, अमित कुमार यादव, मुशर्रफ हुसैन, मनीरूल इस्लाम, शरीफ इकबाल, राम यादव, अन्ना मुर्मू, नेली मरांडी, मेथो मरांडी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Also Read: स्वर्गीय शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में पहुंचीं जिप अध्यक्ष जूली खृष्टमनी हेंब्रम, दी श्रद्धांजलि