तीन लोगों को गोली मार भागने के फिराक में था आरोपी, गया जेल
सतनाम सिंह
पाकुड़: पाकुड़ पुलिस ने महज 3 घंटों के अंदर त्वरित गति में गोलीकांड के आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। ये कार्रवाई एसपी हर्दीप पी जनार्दनन के निर्देश पर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के गठित टीम में इंस्पेक्टर सह नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया।दरअसल इस दिल दहल दहलाने वाली घटना को अंजाम देने वाले आरोपी घटना स्थल से अपने निजी वाहन से भागने के फिराक में था। जिसे एसडीपीओ अजीत कुमार विमल की तत्परता से बंगाल पुलिस के सहयोग से गठित टीम ने महज 3 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था।आरोपी इंद्रनील चटर्जी को गुरुवार को नगर थाना पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश की गई थी। इंचार्ज सीजीएम अजय गुड़िया के आदेश पर इंद्रनील चटर्जी को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया।इससे पूर्व इंद्रनील चटर्जी को सदर अस्पताल में ले जाकर मेडिकल चेकअप कराया गया। तत्पश्चात कोर्ट में प्रस्तुत कर उन्हें जेल भेज दिया गया।उल्लेखनीय है कि बुधवार को पाकुड़ हरिणडांगा बाजार में तेल टंकी के पास जमीन घेराबंदी को लेकर दो पक्षों में उत्पन्न विवाद में इंद्रनील चटर्जी ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी थी।गोली चलने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल होने पर फिलहाल उनका इलाज पश्चिम बंगाल के बहरमपुर में चल रहा है जो अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पाकुड़ में जमीन विवाद को लेकर पहली बार हुई गोली कांड की घटना को लेकर पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घटना को लेकर इंद्रनील चटर्जी की फुफेरी बहन अनिदिता जायसवाल ने नगर थाना में केस दर्ज कराया है।