Search

January 25, 2026 4:53 am

ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में पीटीएम का सफल आयोजन, बच्चों की प्रगति पर हुई गहन चर्चा

राजकुमार भगत

ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, पाकुड़ में मंगलवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 की पहली अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (PTM) का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन, शिक्षक और अभिभावकों के बीच बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों व चुनौतियों को लेकर विस्तृत संवाद हुआ। संगोष्ठी की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मनोज भगत के प्रेरक संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने अभिभावकों की भागीदारी को बच्चों के समग्र विकास के लिए अनिवार्य बताया। उन्होंने अपील की कि सभी अभिभावक बच्चों की नियमित उपस्थिति, पढ़ाई पर सतत निगरानी और विद्यालय से प्राप्त सूचनाओं को गंभीरता से लें। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने हाल ही में आयोजित प्रथम जांच परीक्षा के परिणामों की जानकारी साझा की। अभिभावकों को छात्रों की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाएं भी दिखलाई गईं, ताकि वे बच्चों की वास्तविक शैक्षणिक स्थिति को बेहतर समझ सकें। इस मौके पर शिक्षकों ने हर बच्चे की प्रगति पर व्यक्तिगत फीडबैक भी दिया। अभिभावकों ने भी खुलकर सुझाव और विचार साझा किए, जिन पर विद्यालय प्रबंधन ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। संगोष्ठी में बच्चों के सर्वांगीण विकास, नैतिक शिक्षा, आत्मविश्वास निर्माण और समय प्रबंधन जैसे पहलुओं पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई। विशेष रूप से देवाशीष रॉय, निहारिका देवी, मौमिता मंडल, प्रीतम ओझा, प्रियंका देवी, शुभांकर मित्रा, ज्योति बास्की, मीरु मरांडी, कल्याणी देवी, विदया सिन्हा, सारा बास्की, कुमार सानू, ज्योत्स्ना भौमिक, सेजल अग्रवाल, नेहा किस्कू और रेशमी बास्की का योगदान सराहनीय रहा।

img 20250708 wa00156283600796605909132
img 20250708 wa00163756322644910824236

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर