पाकुड़ | जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा), रांची के निर्देशानुसार किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेष नाथ सिंह ने की। लोक अदालत के दौरान कुल 9 बेंचों का गठन किया गया, जिनमें विभिन्न प्रकार के 70 मामलों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया गया। इस प्रक्रिया में कुल 24 हजार रुपये का समझौता भी कराया गया, जिससे पक्षकारों को त्वरित न्याय और राहत मिली। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्रा, प्राधिकार की सचिव रूपा बंदना किरो, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्जवल बेक, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास सहित कई न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं, वादी-प्रतिवादी सहित सभी पक्षकारों की उपस्थिति ने लोक अदालत को प्रभावशाली बनाया।
