एफसी डायनामाइट ने जीता खिताब
पाकुड़: पाकुड़िया के सिद्धू कानू मुर्मू मेमोरियल क्लब बलिडीह की ओर से रविवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने शिरकत किया।फाइनल मुकाबला रोनी स्टार एफसी और एफसी डायनामाइट के बीच खेला गया। जोरदार टक्कर में एफसी डायनामाइट ने एक गोल से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।फाइनल मैच का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा जूली खृष्टमनी हेम्ब्रम के प्रतिनिधि सुशील मुर्मू ने फुटबॉल को किक मारकर किया। विजेता टीम को बतौर प्रथम पुरस्कार 30 हजार रुपये नगद प्रदान किया गया।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रविंद्र मरांडी, सचिव प्रेम मुर्मू, कोषाध्यक्ष चंपई मोहली, युवा नेता इलियास किस्कु, उप मुखिया विदोन मरांडी व प्रधान विकास सोरेन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
