झारखंड की ऐतिहासिक जीत प्रेरणास्रोत, मेहनत ही सफलता की कुंजी, उपायुक्त
पाकुड़। बीसीसीआई की प्रतिष्ठित सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के पाकुड़ आगमन पर रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि झारखंड की यह ऐतिहासिक जीत पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण है और जिले के युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा है। उपायुक्त ने कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतना झारखंड क्रिकेट की मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है। इस जीत की परिकल्पना डेढ़ वर्ष पहले की गई थी, जिसे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से साकार किया। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने झारखंड क्रिकेट को राष्ट्रीय पहचान दी और उसके बाद राज्य से कई प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आए। अब यह जिम्मेदारी युवाओं की है कि वे कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ें। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। फिटनेस, सही आहार, मानसिक मजबूती और निरंतर अभ्यास ही खिलाड़ी को ऊंचाइयों तक ले जाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकुड़ के खिलाड़ी भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर आने वाली पीढ़ी के लिए आदर्श बनेंगे। कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट देश का प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें 36 टीमें भाग लेती हैं। झारखंड ने इस बार लीग चरण में 10 में से 9 मैच जीतकर फाइनल में हरियाणा को हराते हुए खिताब अपने नाम किया, जो राज्य के क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर है।
कार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। ट्रॉफी को नजदीक से देखने और महसूस करने का अवसर पाकर खिलाड़ियों में उत्साह और आत्मविश्वास साफ नजर आया।


Related Posts

एसडीओ साइमन मरांडी बोले- सोहराय पर्व है स्वच्छता और संस्कृति का पर्व, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच।




