Search

July 27, 2025 9:12 pm

“बकरीद पर प्रेम, भाईचारे और सेवा का संकल्प लें” — अजहर इस्लाम

अफवाहों से बचें, सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार: अजहर ।

बजरंग पंडित

पाकुड़: ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व एनडीए प्रत्याशी और समाजसेवी अजहर इस्लाम ने जिलेवासियों को दिल से ईद की मुबारकबाद दी है। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा, शांति और गरीबों की सेवा को इस पावन पर्व की असली रूह बताया।अजहर इस्लाम ने अपने संदेश में कहा कि “प्यारे पाकुड़ जिला वासियों, आप सभी को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद की दिली मुबारकबाद और शुभकामनाएं। आइए, इस मौके पर यह संकल्प लें कि हम अपने समाज में प्रेम, सौहार्द और सद्भाव का वातावरण बनाए रखें। गरीबों, जरूरतमंदों की मदद करें और सबको साथ लेकर चलें — यही इस त्योहार की सच्ची भावना है।
मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह तआला आप सभी की कुर्बानियों को कबूल फरमाए और आपके जीवन में सुख, शांति और तरक्की लाए।उन्होंने कहा कि त्योहारों का मकसद केवल खुशी मनाना नहीं, बल्कि इंसानियत के रास्ते पर चलना और जरूरतमंदों के लिए कुछ करना भी होना चाहिए।

“अफवाहों से बचें, सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार”

समाजसेवी अजहर इस्लाम ने जिलेवासियों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए त्योहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं।अंत में उन्होंने कहा कि ईद के इस मुबारक मौके पर एक बार फिर आप सभी को दिल से ईद मुबारक। अल्लाह तआला आपके परिवार को खुशहाल और सुरक्षित रखे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर