Search

July 27, 2025 6:02 pm

तमोजीत घोष इंटरमीडिएट विज्ञान में जिला टॉपर, राज्य में 10वीं स्थान

राजकुमार भगत

पाकुड़। झारखंड जैक द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा फल परिणाम घोषित कर दिया गया है। इंटर साइंस की परीक्षा में इस बार लड़कों ने बाजी मारी है। परीक्षा फल घोषणा के साथ ही कहीं खुशी कहीं गम का माहौल है। जिन छात्रों ने इमानदारी पूर्वक लगन और निष्ठा के साथ पढ़ाई की है उन्होंने अच्छी सफलता प्राप्त की है।

तमोजित घोष राज्य का दसवां गौरव

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया के तामोजित घोष इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में राज्य स्तर पर 10वीं रैंक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। तमोजित घोष पिताश्री संजीव कुमार घोष के पुत्र हैं इन्होंने 467 अंक (93.40)प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन्होंने इसका श्रेय अपना माता-पिता एवं गुरुजनों को दी है। जिला प्रशासन का भी आभार जताया जिनके मार्गदर्शन समय समय पर मिलता रहा है।
जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने का गौरव पाकुड़ राज प्लस टू हाई स्कूल के प्रिंस देव यादव को है जिन्होंने 466( 93.20) अंक प्राप्त कर जिले का द्वितीय टॉपर रहे हैं। राजकुमार दे मॉडल प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर के छात्र हैं । इन्होंने 463 प्रदेश (92.60 )अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। संचिता साहा अपग्रेड प्लस टू उच्च विद्यालय शहरग्राम की छात्रा हैं। इन्होंने 460 (92% )अंक लाकर चौथा स्थान, गौरव मंडल प्लस टू एच एस महेशपुर राज के छात्र हैं इन्होंने 455 (91%)अंक लाकर पांचवें स्थान, रामानंद कुमार साहा मॉडल स्कूल हिरणपुर, मुस्कान सिंह पाकुड़ राज प्लस टू उच्च विद्यालय, सुहाना परवीन अपग्रेड उच्च विद्यालय अंजना पाकुड़ ये तीनों छात्र 451( 90.20 %) अंक प्राप्त कर छठे स्थान, खुशी उपाध्याय पाकुड़ राज प्लस टू हाई स्कूल 448 (89.60 %)अंक प्राप्त कर सातवां, दृश्यमान मंडल प्लस टू उच्च विद्यालय अंजना के छात्र हैं 446 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान, प्रिंस मिश्रा एवं तन्मय कुमार पाकुड़ राज प्लस टू के छात्र हैं ।इन्होंने 443 अंक प्राप्त कर जिले में नौवां स्थान तथा मनोज रजक पाकुड़ राज प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र 441 (88.20 प्रतिशत )अंक प्राप्त कर जिले भर में दसवां रैंक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है ।इन सभी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने गुरुजनों की बहुत-बहुत बधाई दी है ।इन्होंने जिला प्रशासन का भी शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने समय पर सफलता के लिए मार्गदर्शन दिया है ।इन सभी की इच्छा एक अच्छे डॉक्टर बनने की है।

राजकुमार दे
रामानंद कुमार साहा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर