पाकुड़: दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं से मुलाकात की। उन्होंने नारी शक्ति दुर्गा पूजा पंडाल, सरस्वती पुस्तकालय दुर्गा पूजा पंडाल और कालिकापुर दुर्गा पूजा समिति पहुंचकर पूजा समितियों के प्रयासों की सराहना की और समस्त पाकुड़वासियों को दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश सचिव उदय लखमानी, जिलाध्यक्ष कुमार सरकार, कोषाध्यक्ष असद हुसैन, जिला महासचिव मोनिता कुमारी, युवा जिला अध्यक्ष बिलाल शेख, ओबीसी जिला अध्यक्ष आमिर हमजा समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
