Search

December 24, 2025 4:33 am

तनवीर आलम का क्षेत्र भ्रमण, ग्रामीणों से सुनी समस्याएँ, विकास योजनाओं का लिया जायजा।

पाकुड़। प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने गुरुवार को सदर प्रखंड के उदयनारायणपुर पंचायत में क्षेत्र भ्रमण किया। उन्होंने आयोजित बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं, लंबित विकास योजनाओं और स्थानीय जरूरतों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, बिजली और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ी अपनी शिकायतें उनके सामने रखीं।
इसके बाद तनवीर आलम ने झिकरहटी पूर्वी पंचायत अंतर्गत कक्कड़बना, सिरीश टोला और मासना नदी किनारे प्रस्तावित पीसीसी सड़क निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने की दिशा में संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करने का भरोसा दिलाया। क्षेत्र भ्रमण के पश्चात तनवीर आलम ने पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, जनसरोकार के मुद्दों को प्राथमिकता देने और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ भी सुनीं। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, जिला सोशल मीडिया चेयरमैन पियारूल इस्लाम, लक्ष्मीकांत, मंडल अध्यक्ष असरफुल हक, सोहीदुल इस्लाम, मोनिरूल इस्लाम, जयदूर शेख समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

img 20251211 wa00326623605617507016761
img 20251211 wa00331127665475946871756

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर