सतनाम सिंह | पाकुड़
कांग्रेस के झारखंड प्रदेश महासचिव तनवीर आलम रविवार को पाकुड़ पहुंचे और जिला कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। शहर व गांव से भारी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। जमीन विवाद से लेकर पेंशन, ग्रीन कार्ड, प्रमाण पत्र और स्वास्थ्य सहायता अनुदान जैसे मामलों को लेकर लोग परेशान थे।
तनवीर आलम ने अधिकतर मामलों को मौके पर ही अधिकारियों से बात कर सुलझाया, वहीं शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा—“जनसेवा ही कांग्रेस की प्राथमिकता है। जनता की आवाज़ उठाना हमारा धर्म है।” इस दौरान कांग्रेस की संगठित ताकत भी देखने को मिली। जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, अल्पसंख्यक अध्यक्ष शाहीन परवेज, महिला मोर्चा अध्यक्ष शहनाज बेगम समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद लोगों ने कहा कि “अगर नेता इसी तरह गंभीरता से हमारी बात सुनें, तो आधी समस्याएं मौके पर ही सुलझ जाएं।” कांग्रेस की यह पहल लोगों में नई उम्मीद जगा रही है।


Related Posts

गणतंत्र दिवस पर पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में नालसा की डॉन योजना पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता, विजेता छात्राएं सम्मानित




