पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र की तेगुड़िया, बलीयाकतरा और पलासी से होते हुए बंगाल सीमा को जोड़ने वाली मुख्य आरईओ सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों के मुताबिक, इस सड़क का निर्माण 10-12 वर्ष पहले हुआ था, लेकिन उसके बाद आज तक मरम्मत नहीं हुई। लगभग 4 से 5 किलोमीटर लंबी यह सड़क प्रखंड मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन ग्रामीण इलाके में होने के कारण पदाधिकारियों की नज़र से दूर है। जगह-जगह गहरे गड्ढे, निकले हुए पत्थर और बरसात में पानी भरने से इसका हाल और खराब हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत इतनी ख़राब है कि साइकिल और मोटरसाइकिल चलाना भी मुश्किल हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों को रोज़ाना इस जर्जर सड़क से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आवागमन सुगम हो सके।
Related Posts

कांग्रेस कार्यालय में हुई अहम बैठक, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा, कार्यकर्ता पार्टी की असली ताकत।










