Search

July 2, 2025 1:16 am

पाकुड़ में शराब बिक्री पर अस्थायी विराम, सभी 36 दुकानें सील — भौतिक सत्यापन और हैंडओवर प्रक्रिया जारी।

पाकुड़, राज्य सरकार के निर्देश पर पाकुड़ जिले की सभी 36 खुदरा शराब दुकानों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है। यह निर्णय झारखंड स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (JSBCL) द्वारा सेल और डिपॉजिट के भौतिक सत्यापन तथा हैंडओवर/टेकओवर प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से लिया गया है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने बताया कि सोमवार देर रात से ही यह प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिसके तहत सभी शराब दुकानों को फिलहाल सील कर दिया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जब तक संबंधित दुकानों का स्टॉक वेरिफिकेशन और वित्तीय लेखा-जोखा (सेल एवं डिपॉजिट) पूरी तरह नहीं हो जाता, शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी। इस बार खुदरा शराब दुकानों का संचालन प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से किया जा रहा था। अब इन दुकानों को राज्य सरकार के नियंत्रण में लाते हुए JSBCL के जरिए संचालित करने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है।

आगामी आदेश तक शराब बिक्री रहेगी बंद।

विभाग ने यह भी कहा है कि हैंडओवर/टेकओवर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पुनः शराब बिक्री की अनुमति दी जाएगी। तब तक संबंधित दुकानों में किसी भी प्रकार की बिक्री या लेन-देन संभव नहीं होगा। यह कदम शराब कारोबार में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। विभाग द्वारा बिक्री को लेकर अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

नीलामी प्रक्रिया के बाद फिर खुलेगी दुकानें।

भविष्य में दुकानों का संचालन पूर्व की तरह नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर