Search

September 13, 2025 2:07 pm

भगवान बलभद्र का 35वां उत्सव घट विसर्जन के साथ संपन्न, सांस्कृतिक व प्रतियोगिताओं में छाया उत्साह।

पाकुड़ में भगवान बलभद्र का 35वां उत्सव तीन दिनों तक चले धार्मिक व सांस्कृतिक अनुष्ठानों के बाद शनिवार को घट विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। 27 अगस्त से शुरू हुए कार्यक्रमों में महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं की चेयर रेस में नीतू भगत प्रथम, प्रीति भगत द्वितीय और किरण भगत तृतीय स्थान पर रहीं। सुई-धागा क्विज में दिव्या भगत प्रथम, सुनैना द्वितीय और नीतिका तृतीय स्थान पर रहीं। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में नीतू भगत ने पहला, शालिनी भगत ने दूसरा और सुधा भगत ने तीसरा स्थान हासिल किया। बलभद्र पूजा के दिन शुक्रवार शाम से शुरू हुए सांस्कृतिक व क्विज कार्यक्रम देर रात तक चले। मेमोरी टेस्ट में काव्य भगत प्रथम, कृष्णा कुमारी द्वितीय और हर्ष भगत तृतीय रहे। स्पीच प्रतियोगिता में आकांक्षा भगत ने प्रथम, आरव भगत ने द्वितीय और करिश्मा भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर क्विज (10 वर्ष से कम आयु वर्ग) में कशिश भगत प्रथम, आर्या भगत द्वितीय और काव्या भगत तृतीय रहीं। 15 वर्ष आयु वर्ग के क्विज में कृष्ण भगत प्रथम, देव भगत द्वितीय और अंकिता भगत तृतीय स्थान पर रहीं। सचिव अशोक भगत ने बताया कि बलभद्र पूजा शक्ति और रचना का प्रतीक है, जो समाज को जोड़ने और आपसी मेलजोल का अवसर प्रदान करती है। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जज के रूप में विकास भगत, रमेश भगत और राजकुमार भगत ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाश भगत, उत्तम भगत, किशन भगत, प्रीतम भगत, हीरो भगत, गौरी शंकर भगत, अंकित भगत, मुकेश भगत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

img 20250830 wa00506521820723559838552
img 20250830 wa00494482911893640894941
img 20250830 wa00488153944536099635790

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर