Search

December 22, 2025 6:50 am

जमीन विवाद में जानलेवा हमला, नामजद आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल।

पाकुड़िया थाना कांड संख्या 58/2025 में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जमीन विवाद से जुड़े एक गंभीर मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गुरुवार को पाकुड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर निवासी 65 वर्षीय नरेन टुडू, पिता खेतु टुडू, को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय, पाकुड़ में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध बसंतपुर निवासी सुहासिनी टुडू द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आवेदन में आरोप लगाया गया था कि जमीन विवाद को लेकर अभियुक्त ने अन्य के साथ मिलकर वादिनी, उसकी मां तथा पति के साथ जान मारने की नीयत से मारपीट की, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित अनुसंधान करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की। इस मामले में पाकुड़िया थाना कांड संख्या 58/2025 दिनांक 17.12.2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126, 117(2), 115(2), 109, 352, 351(2) एवं 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है और अन्य संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर