पाकुड़ में ईद उल फितर व सरहुल को लेकर रविवार को निकाला गया फ्लैग मार्च । ईद और सरहुल को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस मोड़ में है। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सदर सीओ भागीरथ महतो,अंचल निरीक्षक शिवाशिस, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी प्रयागराज ने किया । प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान प्रशासनिक टीम शहर के सभी प्रमुख इलाकों से होकर गुजरे । लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाने को लेकर अपील की। साथ ही कहा कि त्यौहार के दिन गड़बड़ी करनेवाले लोगों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। मौके पर बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू,सब इंस्पेक्टर सुशील दे,सब इंस्पेक्टर दिलीप बास्की के अलावा जवान मौजूद थे।
Also Read: E-paper 19-11-2025
Related Posts

सेवा का अधिकार सप्ताह—विधायक, उपायुक्त व जिला परिषद अध्यक्ष ने किया जनकल्याण योजनाओं का व्यापक निरीक्षण।










