जुलूस के दौरान सिविल ड्रेस में रहेगी पुलिस, अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
पाकुड़, जिले में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले भर के थाना प्रभारियों, बीडीओ-सीओ, दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश
उपायुक्त ने सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट जुलूस के साथ रहेंगे और बिना वरीय अधिकारियों के निर्देश के प्रतिनियुक्त स्थल से नहीं हटेंगे। सभी थाना प्रभारियों, बीडीओ-सीओ को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। कंट्रोल रूम में जुलूस की पल-पल की जानकारी दी जाएगी।
अश्लील गानों पर रोक, हर जुलूस की होगी वीडियोग्राफी
मुहर्रम के दौरान किसी भी तरह के आपत्तिजनक या अश्लील गीतों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। हर जुलूस की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाएगी और सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कड़ी नजर बनी रहेगी।
ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी
स्वास्थ्य सेवाएं रहेंगी मुस्तैद
संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। प्रत्येक जुलूस के साथ मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की तैनाती भी प्रमुख स्थलों पर रहेगी।
सूचना तंत्र को किया गया सक्रिय
थाना प्रभारियों को अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
अफवाहों से बचें, संदिग्ध गतिविधियों की दें जानकारी
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधि द्विवेदी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत कंट्रोल रूम और वरीय अधिकारियों को सूचित करें। सिविल ड्रेस में भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। अगर कोई असामाजिक तत्व शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उसकी वीडियोग्राफी कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
सभी पदाधिकारी करें जुलूस का संयुक्त निरीक्षण।
पुलिस अधीक्षक ने बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे सभी जुलूस का संयुक्त रूप से निरीक्षण करें ताकि किसी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है।