Search

September 30, 2025 6:21 am

त्योहार शांति और भाईचारे का, गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर गिरेगी गाज, दुर्गापूजा पर प्रशासन सतर्क।

दुर्गापूजा में शांति-सौहार्द बनाए रखने को जिला स्तरीय बैठक।

पाकुड़।  दुर्गापूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मंगलवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी भी मौजूद रहीं। बैठक में प्रखंडों से आए समिति के सदस्यों ने बताया कि जिले में पूजा का माहौल शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण है। उपायुक्त ने पंडालों की सुरक्षा, स्वच्छता और अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विसर्जन वाहनों की फिटनेस जांच अनिवार्य होगी और सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे। साथ ही कंट्रोल रूम भी सक्रिय रहेगा। उपायुक्त ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।।पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि सभी पूजा समितियां फायर ऑडिट कराएं और पंडालों में फायर बॉल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विसर्जन परंपरागत तरीके से ही होगा और रूट में कोई बदलाव नहीं होगा। सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, डीएसपी जितेंद्र कुमार सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी व समिति के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर