Search

December 21, 2025 9:18 pm

सुशासन सप्ताह में गांव तक पहुंचेगा प्रशासन, 19–25 दिसंबर तक विशेष शिविर।

उपायुक्त मनीष कुमार बोले—शिकायतों का मौके पर निपटारा हो, जनता को राहत मिले।

पाकुड़। सुशासन सप्ताह 2025 के तहत जिले में 19 से 25 दिसंबर तक ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि अभियान के दौरान जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जहां जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना, ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान और प्रशासन को जनता के और करीब लाना प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रखंड व पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में आवेदनों और शिकायतों का ऑन-स्पॉट निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम लोगों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ अभियान को समयबद्ध व प्रभावी ढंग से लागू करने को कहा। उन्होंने दो टूक कहा कि जनसेवा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर