Search

July 2, 2025 12:08 am

उत्पाद दुकानों पर प्रशासन की पैनी नजर, स्टॉक सत्यापन और टेकओवर की प्रक्रिया शुरू।

पाकुड़, जिले में संचालित सभी 36 खुदरा उत्पाद दुकानों (देशी/विदेशी/कम्पोजिट शराब दुकानों) पर प्रशासनिक निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। मंगलवार से इन दुकानों का स्टॉक सत्यापन और सामग्रियों के हैंडओवर व टेकओवर की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है। इस महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन और उत्पाद अधीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में की गई। अधिकारियों ने स्वयं विभिन्न खुदरा उत्पाद दुकानों का दौरा कर वहां मौजूद स्टॉक और अन्य सामग्री का गहन निरीक्षण व सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी संबंधित दंडाधिकारियों को स्टॉक मिलान, इन्वेंट्री की पारदर्शिता और टेकओवर/हैंडओवर की प्रक्रिया को समयबद्ध व निष्पक्ष रूप से पूरा करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि कोई भी अनियमितता न रहे और उत्पाद विभाग की कार्यप्रणाली में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे। यह कवायद उत्पाद व्यवस्था में जवाबदेही और ईमानदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे शासन-प्रशासन की सख्ती और संवेदनशीलता दोनों झलकती है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर