Search

April 22, 2025 12:08 am

श्री शनि महाराज मंदिर का वार्षिकोत्सव आज

आयोजन होगा भव्य कलश यात्रा ,यज्ञ एवं प्रसाद वितरण।

सुस्मित तिवारी

हिरणपुर (पाकुड़) हिरणपुर के एकमात्र श्री शनि महाराज मंदिर का वार्षिकोत्सव आज आयोजित होगा। इसकी जानकारी देते हुए व्यवस्थापक मंडल के निवेदक सुकुमार सेन ने बताया कि 8 फरवरी शनिवार को श्री शनि महाराज का वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें सुबह 9:00 बजे भव्य कलश यात्रा एवं 10:00 बजे यज्ञ का आयोजन होगा तत्पश्चात 12:00 बजे से प्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजन को लेकर व्यवस्थापक मंडल के भक्ति पुरण दे, सुभाष दे, विजय दे, हराधन दे एवं पूजा कमेटी के सभी सदस्य काफी हर्षोल्लास के साथ जुटे हुए हैं।
मालूम हो कि हिरणपुर मैं पिछले वर्ष ही एकमात्र भव्य श्री महाराज जी का मंदिर बनकर तैयार हुआ था जो काफी आकर्षक भी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर