शहर को सजाने में जुटा प्रशासन, सेल्फी प्वाइंट बन रहे आकर्षण का केंद्र
पाकुड़। नगर को सुंदर और आकर्षक बनाने की दिशा में जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। नगर सौंदर्यीकरण की योजना के तहत सड़क के दोनों किनारों पर बनाए गए पार्क और “आइ लव पाकुड़” जैसे सेल्फी प्वाइंट लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं। अब ‘प्रगतिशील पाकुड़’ लिखे नए सेल्फी प्वाइंट शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए हैं, जो आम लोगों के बीच फोटो और सेल्फी लेने का नया आकर्षण बन गए हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर नगर के पार्कों तक इन प्वाइंटों पर रोजाना लोग पहुंचकर तस्वीरें खींचते नजर आते हैं। नगर की नई पहचान बन रहे ये सेल्फी प्वाइंट शहर के विकास की छवि को दर्शा रहे हैं। आने वाले समय में दिग्घी पटाल के सौंदर्यीकरण की योजना पर भी काम शुरू कर दिया गया है, जहां एक और खूबसूरत पार्क विकसित किया जा रहा है। प्रशासन का उद्देश्य है कि पाकुड़ न केवल साफ-सुथरा बल्कि देखने में भी आकर्षक शहर के रूप में पहचाना जाए।

