Search

July 28, 2025 1:08 am

बॉलीवुड का वो सितारा, जो कहलाया दादामुनि, हिंदी सिनेमा को दी थी पहली करोड़ी फिल्म, इत्तेफाक से बन गए पहले मेगास्टार

[ad_1]

मुंबई. भारत में सिनेमा की आधिकारिक शुरुआत 1913 में फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ से हुई थी. अंग्रेजों के अधीन चल रहे देश के शासन के बीच कलाप्रेमियों ने कहानियों की एक नई विधा की नींव डाली. सिनेमा अपनी तेज-धीमी रफ्तार से बड़ा होने लगा.

साल 1930 आते-आते सिनेमा का स्वरूप अपने शवाब पर आ गया. फिल्में लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने लगीं और इनमें काम करने वाले कलाकारों को पहचान मिलने लगी. सिनेमा का ये वो दौर था जब यहां पढ़े-लिखे लोगों की कमी थी. लेकिन फिल्मों का शौकीन 1 लड़का फिल्मों की एडिटिंग और साउंड की बारीकियां सीख रहा था. फिल्मों की दुनिया लड़के आंखों में चकाचौंध और मन में जिज्ञासा पैदा करती थी.

1935 में शुरू हुआ सफर और बना गया सुपरस्टार

साल था 1935 का और 1 डायरेक्टर ने लड़के के सामने एक प्रस्ताव रखा. डायरेक्टर ने कहा कि मेरी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और हीरो ने फिल्म छोड़ दी है. मैं तुम्हें इस फिल्म में बतौर हीरो लेना चाहता हूं. इसके बाद लड़के ने इस फिल्म को करने की हामी भर दी. 1936 में ये फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था ‘जीवन नया’. इस फिल्म में बतौर हीरो अशोक कुमार की एंट्री हुई. हालांकि पहली फिल्म से अशोक कुमार को कोई खास पहचान नहीं मिली. इसके बाद 1 और फिल्म की लेकिन किस्मत थोड़ा वक्त मांग रही थी. साल 1936 में एक और फिल्म आई जिसका नाम ‘अछूत कन्या’. इस फिल्म ने ही अशोक कुमार के किस्मत के सितारे बदल दिए. अशोक कुमार इस फिल्म के साथ ही सुपरहिट हो गए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो चली ही, साथ ही अशोक कुमार को भी हीरो बना गई.

बॉलीवुड को मिला पहला मेगास्टार

इसके बाद अशोक कुमार के रूप में बॉलीवुड को मिला पहला मेगास्टार. अशोक कुमार ने इस फिल्म के बाद लगातार कहानियों में नए किरदार निभाए. अपने 50 साल के करियर में अशोक कुमार ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. अशोक कुमार तेज दिमाग और पढ़े-लिखे इंसान थे. इसी के चलते अशोक कुमार के दोस्तों ने ही उन्हें दादामुनी नाम की उपाधी दे दी.

दादामुनी का मिल गया तमगा

इसके बाद अशोक कुमार मरते दम तक दादामुनी के नाम से जाने गए. अशोक कुमार ने ही बॉलीवुड की 1 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म दी थी. अशोक कुमार की 1943 में रिलीज हुई फिल्म ‘किस्मत’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती रही. इस फिल्म ने 1 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर डाला. यही फिल्म बॉलीवुड की पहली 1 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बनी. 10 दिसंबर 2001 को सिनेमा के इस सरताज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन 50 साल के करियर में अशोक कुमार ने किरदारों की एक झड़ी लगा दी. आज भी अशोक कुमार के किरदारों को याद किया जाता है.

Tags: Ashok kumar

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर