राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): पीएमईजीपी राशि भुगतान किये जाने के बावजूद तनीषा इंटरप्राइजेज चांचकी पाकुड़ द्वारा सामान न दिए जाने को लेकर रविवार को डांगापाड़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बागशिशा निवासी मिथुन कुमार साहा का इस बैंक से पीएमईजीपी ऋण स्वीकृत हुआ था। इसको लेकर सामान क्रय के लिए कोटेशन संख्या 77 के तहत दिनांक 23.10 .2024 को तनीषा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अब्दुल हकीम के बैंक खाता में 3.50 लाख की राशि उपलब्ध कराया गया था। पूरी राशि उपलब्ध कराने के बावजूद तनीषा इंटरप्राइजेज द्वारा अभी तक नही कराया जा रहा है। ग्राहक मिथुन कुमार साहा का कहना है कि महीनों बीत जाने के बावजूद सम्बन्धित दुकानदार द्वारा न सामान दिया जा रहा है न राशि ही लौटा रहा है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन सिंह ने बताया कि शिकायत पत्र मिली है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित व्यक्ति मिथुन से जानकारी मांगने पर बताया कि सामान को लेकर दुकानदार के पास कई बार गया , पर दुकानदार से भेंट नही हो पाया। वही फोन से सम्पर्क भी नही हो पा रहा है।