पाकुड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने नव-पदस्थापित पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर अध्यक्ष निर्मल जैन, सचिव संजीव कुमार खत्री, सह-सचिव बृज मोहन साह और सदस्य सुरेश बाकलीवाल उपस्थित थे। उन्होंने एसपी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल जैन ने बताया कि यह मुलाकात एक शिष्टाचार मुलाकात थी, जिसमें उन्होंने पाकुड़ की व्यवसायिक और भौगोलिक स्थिति की जानकारी एसपी को दी। उन्होंने कहा कि पाकुड़ की धरती पर वर्षों बाद फिर से एक महिला एसपी मिली है, जो नारी शक्तियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इस मुलाकात में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई और विचारों का आदान-प्रदान किया गया। निर्मल जैन ने बताया कि यह मुलाकात दोनों पक्षों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग के लिए एक सकारात्मक पहल है।
