प्रशांत मंडल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार को लिट्टीपाड़ा पहुंचे और राजमहल से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. पाडरकोला के फुटबॉल मैदान में आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए विष्णु देव साय ने कहा कि ये वीरों की धरती है. हम छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीट जीत रहे है. अभी हमारी पूरी टीम झारखंड में मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. पीएम मोदी चाय बेचने वाले का बेटा हैं. इसलिए गरीबों की सुख-दुख का ख्याल इन्हें है. पीएम पूरे देश को अपना परिवार मानते है और 18 घंटे काम करते है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर बन गया और जम्मू कश्मीर से 370 भी हट गया. देश को विश्व गुरु बनाना है और यह काम सिर्फ पीएम मोदी कर सकते हैं. कांग्रेस-जेएमएम ने इस राज्य को लुटा है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ एक साथ बना है. दोनों राज्य करीब-करीब एक जैसा है. पर विकास की दृष्टि से झारखंड अभी भी छत्तीसगढ़ से पीछे है. झारखंड राजनीतिक अस्थिरता का केंद्र रहा है. यहां के मुख्यमंत्री और मंत्री जेल में हैं. कांग्रेस सांसद के घर सैंकड़ों करोड़ रुपया मिला. उन्होंने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है. राजमहल से ताला मरांडी नरेंद्र मोदी जी के उम्मीदवार है. ताला मरांडी को संसद भेजें और जेएमएम-कांग्रेस के लूट से राज्य को बचाए.
