राजकुमार भगत
पाकुड़। दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने शहर में सड़क अतिक्रमण हटाने और निर्माण मलबा साफ करने के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी श्री अमरेन्द्र चौधरी ने किया। इस मौके पर नगर प्रबंधक श्री मृत्युंजय पांडेय, राजस्व निरीक्षक, सैनिटरी इंस्पेक्टर और विधि सहायक भी मौजूद थे। टीम ने मुख्य बाजार, भीड़-भाड़ वाले मार्ग और गलियों का निरीक्षण कर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण हटवाए और निर्माण कार्य से फैले मलबे को साफ कराया। अमरेन्द्र चौधरी ने कहा कि नगर परिषद नागरिकों को त्यौहारों के दौरान स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दुकानदारों और नागरिकों से अपील की कि वे सड़क किनारे अतिक्रमण न करें और निर्माण सामग्री खुले में न छोड़ें। नगर परिषद ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।