Search

September 13, 2025 3:53 pm

नगर थाना प्रभारी ने रेलवे स्टेशन से तमिलनाडु जा रही नाबालिग को सुरक्षित रेस्क्यू कर सीडब्ल्यूसी को सौंपा।

पाकुड़। नगर थाना प्रभारी व पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग लड़की को सुरक्षित रेस्क्यू किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र की यह नाबालिग प्रेम प्रसंग में फंसकर तमिलनाडु जाने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही गश्ती टीम महिला पुलिस कर्मियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची और नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में लड़की ने स्वीकार किया कि वह अपने प्रेमी के साथ तमिलनाडु जाने वाली थी। नगर थाना में रात्रि भर महिला सिपाही की निगरानी में सुरक्षित रखने के बाद बुधवार को नाबालिग को विधिवत सूचना देते हुए चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया गया। सीडब्ल्यूसी ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर परिजनों को बुलाकर नाबालिग को उनके हवाले कर दिया। नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई कर नाबालिग को सुरक्षित बचाया गया और उसे सीडब्ल्यूसी को सौंपा गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर