Search

September 13, 2025 2:46 pm

सीओ व थाना प्रभारी ने तम्बाखू पदार्थो को लेकर कई जगहों में की छापेमारी।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): अंचलाधिकारी मनोज कुमार व थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने डांगापाड़ा , हिरणपुर , तोड़ाई सहित कई जगहों में स्थित दुकानों में शुक्रवार को छापेमारी किया। जहां प्रतिबंधित तम्बाखू जनित सामान को जब्त कर दुकानदारों को 2200 रुपये का जुर्माना किया गया। सीओ ने डांगापाड़ा में पांच दुकानों में तम्बाखू जनित सामान भी काफी मात्रा में बरामद कर जब्त किया। इसके अलावे अन्य जगहों में भी छापेमारी किया गया। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गई । इस सम्बंध में सीओ ने बताया कि प्रतिबंधित सामानों की बिक्री करने पर दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

img 20250725 wa00321802101227432071562

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर