Search

March 15, 2025 5:14 am

झामुमो जिला संयोजक मंडली के संयोजक प्रमुख ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात।

बजरंग पंडित

पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला संयोजक मंडली के संयोजक प्रमुख अजीजुल इस्लाम ने आज राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री एवं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से औपचारिक भेंट की। इस दौरान उन्होंने पाकुड़ जिले की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और उनके समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। मुलाकात के दौरान जिला संयोजक मंडली के सदस्य सुनील टुडू एवं हिरणपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी भी मौजूद रहे। वार्ता के दौरान जिले के सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। संयोजक प्रमुख अजीजुल इस्लाम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि जनहित से जुड़े मुद्दों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है और आने वाले दिनों में विकास कार्यों को और गति दी जाएगी। इस मुलाकात को जिले के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें स्थानीय जनता से जुड़े कई अहम विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।

लाइव क्रिकेट स्कोर