स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती।
प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे डहारलंगी के समीप शनिवार देर शाम को एक बाईक चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार बरहेट थाना के सनमनी गांव निवासी समयल हांसदा अपनी पत्नी मंझली टुडू संग बाईक से लिट्टीपाड़ा की ओर आ रहा था कि डहारलंगी के समीप एनएच पर बनी स्पीड ब्रेकर के कारण बाईक अनियंत्रित हो गया जिससे दंपती गिर कर घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से दंपती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा दंपती का ईलाज किया गया। वही मंझली टुडू को सिर पर चोट के कारण बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ रेफर कर दिया।