Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:39 am

Search
Close this search box.

सुपरस्टार पिता की बेटी ने रखा फिल्मों में कदम, लेकिन नहीं चमकी किस्मत, 5 साल में ही ढलान पर आ गया करियर, लेकिन फिर…

[ad_1]

मुंबई. बॉलीवुड में स्टारकिड्स का जलवा शुरू से रहा है. पुराने दौर में भी स्टार बन चुके एक्टर अपने बच्चों को भी फिल्मों में आने की खूब जद्दोजहद करते थे. हालांकि इनमें से कुछ ही स्टारकिड्स सफल हो पाते हैं. बाकी के कई स्टारकिड्स की जिंदगी में कोई खास बदलाव नहीं आता. हम आपको बताते हैं एक ऐसी ही स्टारकिड के बारे में जिन्होंने महज 5 साल में ही अपने करियर का अंत कर लिया. इतना ही नहीं इनके पिता बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हैं. हम बात कर रहे हैं कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी के बारे में. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने अपनी जिंदगी में 4 बार शादी की है.

अपने करियर से ज्यादा लवलाइफ को लेकर चर्चा में रहे कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी भी बॉलीवुड में एक्ट्रेस हैं. पूजा बेदी ने भी शादी से पहले अपना धर्म बदला और अपने प्यार से निकाह किया. पूजा बेदी ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में की हैं. फिल्मों के साथ पूजा बेदी ने कई तरह के सामाजिक काम भी किए हैं. 11 मई 1979 को मुंबई में जन्मी पूजा बेदी के लिए बॉलीवुड में एंट्री भले ही आसान रही है. लेकिन पूजा ने अपना नाम अपने टेलेंट के दम पर लोगों के दिलों में बसाया है.

पूजा बेदी की मां प्रोतिमा बेदी एक क्लासिकल डांसर थीं. पूजा बेदी की जिंदगी भी काफी दिखों से भरी रही है. पूजा बेदी के भाई सिद्धार्थ बेदी ने 26 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली थी. वहीं मां प्रोतिमा का भी एक साल 1998 में धार्मिक यात्रा के दौरान हुए हादसे में निधन हो गया था. पूजा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में विषकन्या नाम की फिल्म से हुई थी. करीब 4 सालों तक पूजा ने दिल धड़के, चितेम्मा मोगदू, जो जीता वही सिकंदर, लुटेरे, फिर तेरी कहानी याद आए और आतंक ही आतंक जैसी फिल्मों में काम किया.

जागरुकता के लिए झेलनी पड़ी आलोचना
इसके बाद पूजा वेदी ने कई तरह सामाजिक जागरुकता के कामों में भी एक्टिव होकर हिस्सा लिया. पूजा वेदी ने कामासूत्र कॉन्डोम कैंपेन चलाया. इसको लेकर पूजा बेदी को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा. इसके साथ ही पूजा बेदी ने एड्स की जागरुकता के लिए भी काफी काम किया. सामाजिक चेतना से भरी पूजा बेदी ने अभिनय के साथ भी कई फील्ड्स में अपना हुनर आजमाया. पूजा बेदी ने एक किताब लिखी जो टॉप 10 बेस्ट सेलर्स में भी शामिल रही. इसके साथ ही पूजा बेदी ने कई अखबारों में सक्रिय तौर पर लेख भी लिखे. इसके बाद साल 2005 में पूजा बेदी ने फिर से एक्टिंग का रुख किया और एक अजनबी फिल्म में नजर आईं. इसके साथ ही पूजा बेदी ने कई रियालिटी शोज जैसे झलक दिखला जा में भी काम किया. पूजा बेदी ने अमेरिकी डांस शो नॉट जस्ट पेज 3 भी होस्ट किया है.

प्यार में बदला धर्म लेकिन टूट गई शादी
पूजा बेदी ने साल 1994 में पारसी मुस्लिम और फेमस आर्किटेक्ट फरहान इब्राहिम से निकाह किया था. निकाह से पहले पूजा बेदी ने अपना धर्म भी बदला था. पूजा ने धर्म बदलने के बाद अपना नाम नूरजहां रखा था. शादी के 3 साल बाद 1997 में पूजा बेदी की बेटी आलिया पैदा हुईं. इसके बाद 2000 में लड़का ओमार हुआ. हालांकि बच्चों के बाद पूजा बेदी और उनके पति से नहीं बनी और दोनों वेलेनटाइन के दिन साल 2003 में तलाक ले लिया. अब पूजा बेदी फिल्मों में काम करती हैं. साथ ही फिल्मों के अलावा दूसरी एक्टिविटीज में भी हिस्सा लेती रहती हैं.

Tags: Kabir Bedi, Pooja Bedi

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर