Search

July 31, 2025 5:19 pm

बज्रपात से युवक की मौत, अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से गई जान; ग्रामीणों का हंगामा

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) सिमलौंग ओपी क्षेत्र के बड़ा घघरी गांव में बुधवार को अचानक तेज बारिश के दौरान बज्रपात से एक 19वर्षीय युवक की मौत हो गया, जबकि 17 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार बड़ा घघरी गांव निवासी चंदन मड़ैया 19 वर्ष एवं निर्मल मड़ैया 17 वर्ष शौच के लिए गए हुए थे उसी समय अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ जिसके चपेट में दोनों युवक आया और घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा पहुंचाया, लेकिन उस दौरान अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे जिसके कारण चंदन मड़ैया की अस्पताल में ही मौत हो गया। परिजनों ने बताया कि जब अस्पताल पहुंचे थे उस समय चंदन जिंदा था कोई डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं थे।करीब एक घंटा बाद डॉक्टर पहुंचा तब तक बहुत लेट हो चुका था अगर अस्पताल में डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात रहते थे तो शायद आज चंदन हमारे बीच होता। वहीं घायल युवक निर्मल का ईलाज किया गया फिलहाल वह खतरे से बाहर है।इधर डॉक्टर लेट से पहुंचने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर ही धरना प्रदर्शन पर बैठ गए।आरजेडी के जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया ने बताया कि घायलों को समय पर अस्पताल लाया गया था लेकिन एक घंटा तक कोई डॉक्टर नहीं रहने के कारण एक घंटा विलंब हो गया जिसके कारण चंदन की मौत हो गया।यह घोर लापरवाही है।धरना की खबर सुनते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार एवं थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करवाया। और आश्वस्त किया कि डॉक्टर की कमी को लेकर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराऊँगा, साथ ही परिजनों को मुआवजा भी दिया जाएगा। बीडीओ के आश्वाशन पर परिजन माने। साथ ही पुलिस ने मृत चंदन का शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand