झारोटेफ शिक्षक संघ ने विधायक स्टीफन मरांडी को सौंपा मांग पत्र, विधायक का मिला समर्थन
जनसमर्थन रैली के माध्यम से उठाई 11 सूत्री मांगें
पाकुड़: झारखंड राज्य झारोटेफ शिक्षक संघ की ओर से रविवार को पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय में जनसमर्थन रैली निकाली गई।रैली के बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल ने महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष इबरार आलम ने बताया कि शिक्षक संघ की ओर से शिक्षकों को MACP का लाभ देने, राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करने तथा केंद्रीय कर्मियों की तर्ज पर राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता देने समेत कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि यह आंदोलन प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार राज्यभर में पांच चरणों में चलाया जा रहा है।अब तक आंदोलन के पहले चरण में हस्ताक्षर महाअभियान और दूसरे चरण में ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन हो चुका है। तीसरे चरण में जनसमर्थन रैली के माध्यम से जनप्रतिनिधियों से समर्थन मांगा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 में सत्तारूढ़ दल ने इन मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था और पूरा करने का वादा भी किया था।ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के सचिव सरीफ अंसारी, संजीव घोष, बैधनाथ सिंह, जुलकर अंसारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे।इससे पूर्व 19 जुलाई को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक निशात आलम को भी कांग्रेस कार्यालय में संघ की ओर से ज्ञापन सौंपा गया था। इस दौरान जिला संरक्षक सह कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद शमसेर आलम, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार व अन्य सदस्य मौजूद रहे।शिक्षक संघ ने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों की ज्वलंत एवं न्यायोचित मांगों पर शीघ्र निर्णय लेते हुए सकारात्मक पहल की जाए।
