Search

September 13, 2025 1:19 pm

जिला स्तरीय TB फोरम की बैठक, 51 मरीजों को उपायुक्त ने गोद लिया।

पाकुड़ – उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, कॉरपोरेट सेक्टर, NGO, निजी कंपनियों, वकीलों, पंचायती राज विभाग तथा टीबी मरीजों से जुड़े सभी सदस्य शामिल हुए। बैठक में टीबी उन्मूलन के लिए जनभागीदारी को बढ़ावा देने और मरीजों को हरसंभव सहयोग देने का आह्वान किया गया।
उपायुक्त ने 51 टीबी मरीजों को गोद लिया और उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी मरीज गोद लेने का निर्देश दिया। साथ ही, DBL कंपनी और BGR कंपनी को 501-501 टीबी मरीज गोद लेने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में सभी को ‘टीबी मुक्त’ शपथ भी दिलाई गई। मौके पर सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर