पाकुड़ | उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अबुआ आवास एवं पीएम जनमन आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई और तय लक्ष्यों के अनुसार कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि अबुआ आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में प्रतिदिन 18 और 2024-25 में प्रतिदिन 50 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है। उपायुक्त ने प्लिंथ जियो टैग से संबंधित लंबित कार्यों को 10 दिनों के भीतर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने जियो टैगिंग और आवास पूर्णता की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश देते हुए पीएम जनमन आवास योजना के अंतर्गत लंबित आवासों को शीघ्रता से पूरा करने को कहा। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अबुआ आवास एवं पीएम जनमन योजना के तहत जो आवास पूर्ण हो चुके हैं, उनमें 14 जुलाई और 15 जुलाई से शौचालय निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
