Search

February 8, 2025 5:55 am

61 आपदा मित्रों को प्रशिक्षिणोपरांत उपायुक्त ने बांटे प्रमाण पत्र।

बजरंग पंडित

पाकुड़ जिले के सभी प्रखंडों से आये आपदा मित्रों को पाकुड़ प्रखंड के सभागार में 12 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आज समापन हो गया है। इस समापन समारोह में 61 प्रशिक्षुओं को उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस क्रम में उपायुक्त ने सभी से 12 दिनों में लिए गए उनके प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। इस आपदा मित्रों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी प्रखंड से मिलाकर 61 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षणथियों को आईडी कार्ड, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, आपदा मित्र हस्त पुस्तिका एवं ई.आर.के किट वितरण किया गया।
समापन कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी से जाना कि आपदा की घड़ी में वे कैसे बचाव करेंगे। साथ ही उन्होंने ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली, भूस्खलन एवं हार्ट अटैकिंग के दौरान कैसे बचाव किया जा सकता है और आपदा के बाद उनका क्या काम है। इन तमाम बातों विस्तारपूर्वक जानकारी ली। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, अंचलाधिकारी भागीरथ महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र नाथ दुबे एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर