पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रयास कार्यक्रम, नामांकन व उपस्थिति, एमडीएम, मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, इको क्लब, स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग तथा आईसीटी चैंपियनशिप पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि शैक्षिक प्रदर्शन में सुधार हो सके। मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत विद्यालयों में स्वच्छता और साफ-सफाई की आदत को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। आईसीटी चैंपियनशिप को लेकर उपायुक्त ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों की तकनीकी दक्षता बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर है।
कालाजार उन्मूलन को लेकर भी उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बच्चे अपने घर जाकर माता-पिता को छिड़काव अवश्य कराने के लिए प्रेरित करें, ताकि बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।
