Search

October 18, 2025 11:24 pm

रैयतों को जल्द मिले हक की रकम, उपायुक्त ने भू-अर्जन कार्यों में तेजी लाने के दिए सख्त निर्देश।

पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को भू-अर्जन कार्यालय की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें भू-अर्जन से जुड़ी प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि रीजेक्टेड भुगतान की सूची जल्द से जल्द एनएच देवघर के कार्यपालक अभियंता से प्राप्त की जाए, ताकि लंबित भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अंचल निरीक्षक लिट्टीपाड़ा 18 अक्टूबर तक संरचना संबंधी तीन करोड़ रुपये के वाउचर भुगतान हेतु भेजें। वहीं अंचल निरीक्षक पाकुड़ को मौजा गोकुलपुर, सोनाजोड़ी और शहरकोल का खेसरा पंजी व वंशावली प्रतिवेदन 18 अक्टूबर तक भू-अर्जन कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने हिरणपुर और लिट्टीपाड़ा के अंचल निरीक्षकों को भी अधिकतम वाउचर भेजने और विवादित मामलों की सूचीबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। त्रुटिपूर्ण वाउचर का त्वरित निराकरण कर पुनः भुगतान हेतु भेजने का निर्देश भी दिया गया। उन्होंने कहा कि पाकुड़ बाईपास से शहरकोल तक पियादापुर रोड के रैयतों को अधिकतम भुगतान सुनिश्चित किया जाए। अब तक 4.08 करोड़ रुपये रैयतों को भुगतान किया जा चुका है। भू-अर्जन कार्यालय की ओर से 13.53 करोड़ रुपये के वाउचर एनएच देवघर को भेजे जा चुके हैं, जबकि एनएच-333A परियोजना के तहत करीब 9 करोड़ रुपये का भुगतान रैयतों को किया गया है।
बैठक में भू-अर्जन कार्यालय के देवेंद्र प्रसाद सिंह, जगजीत कुमार भद्र, अमीन मंजूर हुसैन सहित संबंधित अंचल निरीक्षक और राजस्व उप-निरीक्षक मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर